खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से होती हैं 103 तरह की बीमारियां

06:37:00

New Tipd To Clike Now




Say no to water after meal
New Tips Clike




हम सभी अपने घरों में हमेशा से ये सुनते आए हैं कि खाना खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए. खाना खाने के दौरान भी पानी पीने से परहेज करने की सलाह दी जाती है. पर हममें से शायद ही कुछ लोगों को पता हो कि ऐसा क्यों कहा जाता है.
दरअसल, आयुर्वेद में खाना खाने के बाद पानी पीना जहर माना जाता है. खाना खाने के बाद पानी पीने से जठराग्निसमाप्त हो जाती है. जठराग्नि अमाशय की वो ऊर्जा है जो हमारे खाए हुए खाने को पचाने का काम करती है. ऐसे में अगर आपने खाने के तुरंत बाद पानी पी लिया तो से ऊर्जा समाप्त हो जाती है और भोजन पच नहीं पाता है.                                      


खाना नहीं पचने की वजह से वो अमाशय में ही सड़ने लग जाता है और इससे गैस, एसिड बनना शुरू हो जाता है. जो तबियत बिगाड़ने के लिए काफी हैं.
आयुर्वेद में 103 ऐसी बीमारियों का जिक्र है जो खाना खाने के बाद तुरंत पानी पी लेने से हो जाती है. आयुर्वेद की मानें तो खाना खाने के लगभग एक से दो घंटे के बाद ही पानी पीना चाहिए. इसी तरह खाना खाने से करीब आधा घंटा पहले पानी पी लेना चाहिए. पानी पीने के तुरंत बाद खाना खाना भी सही नहीं है.

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें. 


You Might Also Like

0 comments

About Me

ALL HINDI TIPS

Like us on Facebook

Popular Posts