घर पर बनाएं चॉकलेट फेस मास्क और पाएं बच्चों जैसी स्मूद स्किन

02:58:00

घर पर बनाएं चॉकलेट फेस मास्क और पाएं बच्चों जैसी स्मूद स्किन
चॉकलेट में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स फ्री-रैडिकल्स से लड़कर स्किन को UV किरणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं.



ज़्यादातर लड़कियों को मीठी चीज़ें कुछ खास पसंद नहीं आती, लेकिन एक और सच्चाई ये भी है कि चॉकलेट हर लड़की की कमज़ोरी होती है. चाहे इससे उन्हें वजन बढ़ने का ही खतरा क्यों ना हो पर इसे खाने से वो खुद को नहीं रोक पाती. लेकिन, क्या आप जानती हैं कि चॉकलेट आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है. ये स्किन में ग्लो लाने के साथ-साथ उसे हाइड्रेट भी करती है.



क्यों होती है चॉकलेट स्किन के लिए फायदेमंद
चॉकलेट में कोका एक ज़रूरी इंग्रीडिएंट्स की तरह मौजूद होता है, जो अपनी औषधीय प्रोपर्टीज़ की वजह से स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके अलावा, चॉकलेट में फ्लैवलॉएड्स नाम के एटी-एजिंग एटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, जो फ्री-रैडिकल्स से लड़कर स्किन को UV किरणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं. साथ ही ये झुर्रियों, बारीक रेखाओं और स्किन डिसकलरेशन को रोकता है और स्किन में कसाव लाने के साथ-साथ नए सेल्स भी बनाने में मदद करता है.
अब आप इस चॉकलेट को खा नहीं सकती तो कम से कम इससे फेस पैक बनाकर ग्लोइंग स्किन तो पा ही सकती हैं.
घर पर बनाएं चॉकलेट फेस मास्क और पाएं बच्चों जैसी स्मूद स्किन
नींबू के छिलके, कोका पाउडर और दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें.


ऑयली स्किन के लिए
नींबू के कुछ छिलके लें और इन्हें लगभग 3 मिनट पकाने के बाद पीसकर पाउडर बनाएं. इसमें अब पर्याप्त मात्रा में चॉकलेट पाउडर (अनस्वीटेन्ड कोका पाउडर) और दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूख जाने के बाद पानी से चेहरे को धो लें. इसमें कोई शक नहीं कि ऑयली स्किन में पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और एक्ने जैसी समस्याएं आम होती हैं. ये फेस पैक आपको ऐसी हर परेशानी से राहत दिलाएगा.



घर पर बनाएं चॉकलेट फेस मास्क और पाएं बच्चों जैसी स्मूद स्किन
कोका पाउडर, शहद और दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें.

ड्राय स्किन के लिए
एक कटोरी में दो बड़े चम्मच कोका पाउडर, 1 बड़ा चम्मच शहद और 4 बड़ा चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर आधे घंटे तक लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से इसे धो लें. बस और क्या! देखिए कैसे आपकी स्किन में बदलाव आएगा.




घर पर बनाएं चॉकलेट फेस मास्क और पाएं बच्चों जैसी स्मूद स्किन
कोका पाउडर, मुल्तानी मिट्टी और संतरे का जूस मिलाकर पेस्ट तैयार करें.


ऐसे निखारे अपनी रंगत
एक कटोरी में समान मात्रा में कोका पाउडर और मुल्तानी मिट्टी लें. इसमें 2 बड़े चम्मच संतरे का रस अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

घर पर बनाएं चॉकलेट फेस मास्क और पाएं बच्चों जैसी स्मूद स्किन
ये आपके चेहरे में मौजूद डार्क स्पॉट्स, पिंपल्स, दाग-धब्बे खत्म करेगा.


ऐसे दूर करें चेहरे के दाग-धब्बे
एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच एलो वेरा जेल, 1 बड़ा चम्मच कोका पाउडर और 2 बड़े चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और जब ये सूख जाएं तो इसे धो लें. ये आपके चेहरे में मौजूद डार्क स्पॉट्स, पिंपल्स, दाग-धब्बे खत्म करने के साथ-साथ ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर स्किन में शाइन लाएगा.

घर पर बनाएं चॉकलेट फेस मास्क और पाएं बच्चों जैसी स्मूद स्किन
ये चेहरे के पोर्स को कम करेगा और एजिंग की निशानियों से छुटकारा दिलाएगा.


ऐसे बनाएं एंटी-एजिंग चॉकलेट फेस पैक
एक कटोरी में 2 बड़े चम्मच कोका पाउडर और अंडे का सफेद हिस्सा अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे अब अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. इसके बाद मॉइश्चराइज़र लगाना ना भूलें. ये फेस पैक आपके चेहरे में कसाव लाने के साथ-साथ स्किन को जवां दिखाएगा. इसके अलावा, ये चेहरे के पोर्स को कम करेगा और एजिंग की निशानियों से छुटकारा दिलाएगा.

Insurance,Loans,Mortgage,Attorney,Credit,Lawyer,Donate,Degree,Hosting,Claim,Conference Call,Trading,Software,Recovery,Transfer,Gas/Electricity,Classes,Rehab,Treatment,Cord Blood,

You Might Also Like

0 comments

About Me

ALL HINDI TIPS

Like us on Facebook

Popular Posts