खुद को सुंदर कैसे बनाएं
09:20:00सुबह या दिन के समय किसी शादी-ब्याह या पार्टी में थोड़े समय के लिए जाना हो, तो हर कोई तैयार हो जाता है, लेकिन दिनभर काम की थकान के बाद यदि शाम को किसी पार्टी या समारोह में जाना हो और वक्त भी कम हो, तो निश्चय ही हम परेशान हो जाते हैं कि कैसे अपने आपको सुंदर बनाएं। दिनभर की थकान के बाद चेहरा शाम तक मुरझा जाता है, आखिर… कैसे लाएं ताज़गी ?
तो इसमें परेशान होने की क्या बात है- यदि सही तरीके से मेकअप किया जाए, तो सिर्फ दस मिनट में आप दोबारा सुबह जैसी ताज़गी पा सकती हैं, अगर यकीन नहीं होता तो खुद ही आज़मा लीजिए, निम्नलिखित नुस्खे-
1. सबसे पहले दिनभर के थके अपने चेहरे पर पानी या टोनर की कुछ बूंदें छिड़कें। फिर टिश्यू पेपर से चेहरे का पानी पोंछ लें |
2. अपनी आंखों की ताजगी देने के लिए उन्हें गुलाब जल में भीगी रुई(कॉटन) से साफ़ करें।
3. अब चेहरे पर जवां रंगत लाने के लिए पहले फाउंडेशन और फिर पाउडर लगाएं।
4. अब पलकों पर मस्कारा लगाएं। ब्लशर लगाते समय यदि चाहें, तो मौके या समय के अनुसार सुबह के मुकाबले ज्यादा गहरे रंग का प्रयोग कर सकती हैं।
5. शाम के समय गहरे रंग की लिपस्टिक ज्यादा आकर्षक लगती है, इसलिए सुबह वाले शेड से ज्यादा गहरे रंग की लिपस्टिक व लिप ग्लॉस लगाएं।
6. शाम के वक्त गहरे रंग का आई शैडो आपकी झील-सी गहरी आंखों को और भी दिलकश बना देता है इसलिए गहरे रंग का आई शैडो लगाए ।
लीजिए, हो गईं आप फिर से तैयार। आपके इस नए रूप को देखकर सभी हैरान रह जाएंगे। इस फॉर्मूले को अपनाकर आप भी महसूस करेंगी कि दस मिनट कितनी तारीफें दिला सकते हैं आपको ।
0 comments