अंडे के छिलके में छिपा है खूबसूरत त्वचा का राज

02:43:00


अंडे का छिलका







अंडे का इस्तेमाल न केवल सेहत बनाने के लिए किया जाता है बल्क‍ि ये रूप निखारने के भी काम आता है. अंडा का सफेद हिस्सा हो या फिर उसकी जर्दी, दोनों ही सेहत और सुंदरता के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है. पर क्या आपने कभी अंडे के छिलके से रूप निखारने की बात सुनी है? कम ही लोगों को पता होगा कि अंडे के छिलके का इस्तेमाल त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा सकता है.
विशेषज्ञों की मानें तो अंडे के छिलके से त्वचा से जुड़ी कई तरह की परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके साथ ही अंडे के छिलके के सही इस्तेमाल से त्वचा साफ होती है और नेचुरल ग्लो आता है.
अब सवाल ये उठता है कि अंडे के छिलकों का इस्तेमाल किया किस तरह जाए? अंडे के छिलके का इस्तेमाल करने से पहले उसे अच्छी तरह सुखा लेना बहुत जरूरी है. अंडे को फोड़ने के बाद छिलके को धूप में सुखा लें. उसके बाद इसे पीसकर पाउडर बना लें. आप चाहें तो इस पाउडर में कई दूसरे पोषक तत्व भी मिला सकती हैं और उसके बाद इस्तेमाल में ला सकती हैं.
अंडे के छिलके को इस्तेमाल में लाने के कई तरीके हो सकते हैं. जैसे, अगर आपको साफ-सुथरी और दाग-धब्बों से रहित त्वचा चाहिए तो अंडे के छिलके के पाउडर में सिरका मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. इस पेस्ट से चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज कीजिए. इस उपाय से कुछ ही दिनों में आपको गोरी-निखरी त्वचा नजर आने लगेगी.



किस तरह करें इस्तेमाल?
1. अंडे के छिलके से बने पाउडर में नींबू का रस या फिर सिरका मिलाकर लगाने से त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे तो साफ हो ही जाते हैं साथ ही संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता है. अगर आपको किसी तरह का स्क‍िन इंफेक्शन है तो भी ये उपाय बहुत फायदेमंद रहेगा.
2. अंडे के छिलके में दो चम्मच शहद मिलाकर लगाएं. इस उपाय से जहां चेहरे पर चमक आएगी वहीं उसकी नमी भी बनी रहेगी. पाउडर और शहद को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और उसे प्रभावित जगह पर लगाएं. एक सप्ताह के भीतर आपकी त्वचा में फर्क नजर आने लगेगा.
3. अंडे के छिलके से बने पाउडर में थोड़ी सी मात्रा में चीनी पाउडर मिला लें. इसमें अंडे के सफेद हिस्से को डालकर अच्छी तरह फेंट लें. इस मास्क को सप्ताह में एकबार लगाए. कुछ बार के इस्तेमाल से ही आपको फर्क नजर आने लगेगा.
4. आप ब्रश तो हर रोज करते होंगे लेकिन क्या उसके बावजूद आपके दांत पीले हैं? अगर आपके दांत पीले हैं तो इस पाउडर से दांतों पर नियमित मसाज करें. इससे दांत नेचुरल तरीके से सफेद हो जाएंगे.
5. आप चाहें तो इस पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं. इसके इस्तेमाल से त्वचा की आवश्यक नमी बनी रहती है और चेहरे पर निखार आता है. 






अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें. 

You Might Also Like

0 comments

About Me

ALL HINDI TIPS

Like us on Facebook

Popular Posts