Hindi tips to get black hair naturally – सफेद बालों को काला करने के लिए बेहतरीन घरेलू नुस्खे
02:19:00घने काले बाल हर महिला की चाहत होते हैं । प्राकृतिक तरीकों को अपनाकर घने-काले बाल पाए जा सकते हैं । असमय सफेदी को रोकने और मोटे काले बाल पाने के कई तरीके हैं । बाजार में मिलने वाले रासायनिक रंग बालों को नुकसान पहुंचाते हैं, इनकी जगह घरलू प्राकृतिक उपचारों द्वारा बालों को सुन्दर और आकर्षक बनाया जा सकता है । बालों की असमय सफेदी महिलाओं की वैश्विक समस्या है और इसका मुख्य कारण असंतुलित जीवन शैली है, मिलेनिन की कमी से बाल समय से पहले ही सफ़ेद हो जाते हैं । असमय सफेदी के अन्य कारकों में आनुवंशिकता, शरीर में रासायनिक परिवर्तन, वायु प्रदूषण, भावनात्मक चिंता और तनाव आदि प्रमुख हैं । सफ़ेद बालों को डाई करने के लिए बाजार में कई तरह के रासायनिक शैंपू और लोशन उपलब्ध हैं जिन्हें लंबे समय तक उपयोग करने से त्वचा और बालों को नुकसान पहुँचता है । बालों को नुकसान पहुंचाये बिना प्रभावी परिणाम देने के लिये हर्बल प्राकृतिक उपचार बेहतर विकल्प होते हैं।
अगर आप भी घने काले बाल पाने की चाहत तो रखती हैं पर केमिकल युक्त रंग या शैम्पू से बचना चाहती हैं तो प्राकृतिक उपचार आपके लिये एक बेहतर विकल्प है जिसे आप घर में मिलने वाली आम सामग्री के द्वारा अपना सकती हैं और घने, काले और चमकदार बालों की मालकिन बन सकती हैं ।
लंबे काले बालों के लिये प्राकृतिक घरेलू नुस्खे (Natural home remedies for black hair/black hair naturally in Hindi)
- आधा लीटर पानी में दो चम्मच आँवला पाउडर मिलाकर आधा नीबू निचोड़ें और इस पानी से रोज अपने बालों को धोयें कुछ ही दिनों में बाल काले और चमकदार हो जायेंगे ।
- 1 किलो घी, 250 ग्राम मुलेठी और 1 लीटर आंवले के रस को धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक सारा पानी न उड़ जाए । इस मिश्रण से रोज नहाते समय बालों को धोएं बाल चमक उठेंगे ।
- आम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को बालों पर लगाकर 15-20 मिनिट बाद पानी से धो लें, आपके बाल घने और काले हो जायेंगे ।
- आम की पत्तियों और कुछ कच्चे आमों को एक साथ तेल में पीसकर धूप में सुखाएं और इस मिश्रण से बालों को धोंयें बाल घने काले होंगे ।
सफ़ेद बालों को डाई करने कीं प्राकृतिक विधियां (Natural methods to dye grey hair/how to make white hair black naturally)
- मेहंदी और करौंदा का पैक से आयुर्वेदिक हेर टिप्स (Ayurvedic hair tips in Hindi)– ताज़ी मेहंदी का पेस्ट बनाकर उसमे 3 चम्मच करौंदे का चूर्ण और 1 चम्मच कॉफ़ी थोड़े से पानी के साथ मिलाकर इस पेस्ट को बालों में लगाकर 2 घंटे तक छोड़ दें और उसके बाद साधारण शैम्पू से धो लें । यह बालों को रंगने का एक बेहतर विकल्प है ।
- काली चाय द्वारा – चाय के पानी को बालों में लगाकर 1 घंटे बाद बिना शैम्पू का प्रयोग किये हुये पानी से धो लें ।
- लौंकी के टुकड़ों द्वारा – लौंकी के सूखे हुये टुकड़ों को 3 दिन तक नारियल के तेल में रखें और फिर काले होने तक गर्म करें, इस मिश्रण को बालों की जड़ों में मालिश करें यह खोये हुये मिलेनिन को बालों में वापस लाता है ।
काले बालों के लिये घरेलू नुस्खे (Homemade Ayurvedic tips for black hair)
- गर्म तेल की मालिश – नारियल, आँवला या बादाम तेल को गर्म करके जड़ों की मालिश करने से बाल काले बने रहते हैं ।
- काले बालों का रख रखाव पैक – मेहंदी और आँवला के चूर्ण को चाय के पानी में मिलाकर रात भर रखें अगली सुबह ब्राह्मी पाउडर, भृगराज पाउडर, 1 अंडे, दही और कुछ नींबू का रस मिलायें । इस पैक को पूरे सर में लगाकर बालों की जड़ों में मालिश करें और आधा घंटे बाद धो लें । यह बालों को घना, मोटा, काला और चमकदार बनाता है ।
- आराम से और सही तरीके से कंघी करें ।
- लम्बे बाल पाने के लिए बालों को कटवाने की जगह ट्रिम करवाएं ।
लम्बे काले,मोटे बालों के लिये घरेलू नुस्खे (Homemade recipes for thick and long black hair/lambe kale baal )
- काले बालों के लिए करी – घर में बनने वाले भोजन में करी पत्ती का प्रयोग करें यह बालों के जड़ों को मज़बूत बनाता है और सफेदी को दूर करता है ।
- गाय का शुद्ध घी – गाय का शुद्ध घी बालों की सफेदी को दूर करता है जिसकी प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा भी सिफारिश की गई है ।
- काली चाय के बर्तन – एक बड़े बर्तन में काली चाय डालें और ठंडी होने के बाद बालों को भिगोयें और 15 मिनिट बाद धो लें । इस प्रक्रिया को हर रोज तब तक दोहरायें जब तक इन पर गहरा काला रंग न दिखने लग जाये ।
- संतरे का रस – संतरे का रस स्वस्थ और मज़बूत बालों के लिए बहुत प्रभावी होता है । इसमें थोड़ा से आंवले का रस मिलाने से इसका प्रभाव और बढ़ जाता है ।
0 comments