यहां मां के सामने लड़की को मनानी पड़ती है फर्स्ट नाइट

11:56:00









वैसे हमारे देश में आज भी सैक्स के बारे में खुलकर बात करने में लोग हिचकिचाहट महसूस करते हैं। इस मामले से जुड़े यौन शिक्षा के बारे में भी कोई खास ज्ञान नहीं दिया जाता लेकिन सैक्स का नाम सुनते ही लोगों के शरीर में अजब सी कपकपी जरूर दौड़ने लगती है।

वैसे हर देश में सैक्स से जुड़े अनोखे, अजीब और हास्यास्प्रद कायदे-काननू हैं, जिन्हें सुनकर आपकी हैरानी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। आज हम आपको ऐसी ही जगहों के बारे में बताते हैं जहां लोग की अपनी अलग सोच और मान्यता है।

कोलिम्बिया की परंपरा या कानून तो कुछ और ही कहता है। यहां एक महिला केवल अपने पति के साथ ही सेक्स कर सकती है। किसी और के साथ वह सेक्स नहीं कर सकती। इतना ही नहीं जब महिला अपने पति के साथ पहली बार सेक्स करती है तो लड़की की मां भी कमरे में मौजूद रहती है और वह महिला और उसके पति को सेक्स करते देखती है। अब यह तो कोलंबिया के जोड़े ही बता सकते हैं कि किसी अन्य व्यक्ति की उपस्थिति में वे कैसे सेक्स करते होंगे या फिर उनकी अनुभूति कैसी होगी।

अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर ज्वॉइन करें.



You Might Also Like

0 comments

About Me

ALL HINDI TIPS

Like us on Facebook

Popular Posts