नहाने के दौरान न करें ये काम, होगा नुकसान
03:42:00बहुत गर्म या ठंडे पानी से नहाना
इसके कारण बालों और स्किन के टिश्यूज को नुकसान पहुंच सकता है। ये डैमेज हो सकते हैं। स्किन जल सकती है या सुन्न पड़ सकती है।
नहाने से पहले शेविंग या वैक्सिंग करना
इससे स्किन के पोर्स ज्यादा खुल जाते हैं और स्किन ड्राई हो जाती है। नहाने के बाद शेविंग करनी चाहिए।
बहुत ज्यादा स्क्रब करना
ज्यादा गोरा दिखने के लिए ज्यादा स्क्रब करना ठीक नहीं है। इससे स्किन की ऊपरी परत छिल सकती है और इंफेक्शन का भी डर बना रहता है।
बॉडी स्क्रबर को बाथरूम में छोड़ना
टॉवल से ज्यादा रगड़ कर पोंछना
इससे स्किन और बालों को नुकसान पहुंचता है। स्किन ड्राई और बाल झड़ सकते हैं।
पूरी बॉडी में साबुन लगाना
इससे स्किन ड्राई हो जाती है। जहां ज्यादा पसीना आता है वहां लगाना ही काफी है। बाकी बॉडी में हफ्ते में 2-3 बार भी लगा सकते हैं।
डियो या ऐंटि बैक्टीरियल सोप का प्रयोग
ज्यादा इस्तेमाल से स्किन रफ और ड्राई हो जाती है। खुजली हो सकती है। स्किन के अच्छे बैक्टीरिया भी खत्म हो सकते हैं।
कंडिशनर यूज न करना
शैम्पू के बाद कंडिशनर नहीं लगाने से बाल ड्राई और बेजान हो सकते हैं।
एक्सरसाइज के तुरंत बाद नहाना
एक्सरसाइज करने से बॉडी गर्म हो जाती है। इसके तुरंत बाद नहाने से सर्दी, जुकाम, बुखार हो सकता है। एक्सरसाइज के कम से कम एक घंटे बाद ही नहाएं।
मॉइस्चराजर का प्रयोग करना
नहाने के बाद स्किन ड्राई हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि मास्चराइजर या फिर तेल का प्रयोग किया जाए।
0 comments