नींबू (Lemon) और आपका स्वास्थ्य (Health)
19:10:00नींबू (Lemon) की शिकंजी में शुद्ध शहद मिलाकर पीने से मोटापे में कमी आती है।
सूखा रोग के लिए नींबू (Lemon) अत्यन्त लाभप्रद है।
दस ग्राम शहद में दस ग्राम नींबू (Lemon) का रस अच्छी तरह से मिलाकर चाटने से दमा में आराम मिलता है।
माइग्रेन में नींबू के छिलकों को पीसकर माथे पर लेप लेप करने से आराम मिलता है।
काली मिर्च मिला हुआ नींबू के रस को हल्का गर्म करके सेवन करने से मलेरिया ठीक होता है।
नींबू (Lemon) के रस में पिसा हुआ नौसादर डालकर दाद पर लगाने से दाद ठीक हो जाता है।
गाजर के रस में नींबू का रस मिलाकर पीने से रक्त की कमी दूर होती है।
नियमित रूप से प्रतिदिन नाश्ते से पहले एक चम्मच नींबू का रस में एक चम्मच ज़ैतून का तेल मिलाकर पीने से पत्थरी दूर होती है।
एक गिलास गर्म पानी में नींबू डाल कर पीने से पांचन क्रिया ठीक रहती है।
चक्तचाप, खांसी, क़ब्ज़ और पीड़ा में भी नींबू चमत्कारिक प्रभाव दिखाता है।
0 comments