गर्भावस्था में पीठ के बल सोने से बचें, ये होगा खतरनाक

10:53:00


महिलाओं को गर्भावस्था के समय बहुत सारी बातों के साथ-साथ अपने सोने की पोजीशन पर भी खासा ध्यान देना चाहिए।



गर्भावस्था के दौरान उठने-बैठने से लेकर सोने के तरीकों पर ध्यान देना जरूरी है। सोने के दौरान गर्भवती मह‌िलाएं अगर इन बातों का ध्यान रखेंगी तो गर्भावस्था के दौरान नींद से जुड़ी समस्याओं के अलावा, सांस लेने की दिक्कत, कमर दर्द, सीने में जलन और गर्भपात जैसे खतरों से दूर रहेंगी।



गर्भवती महिलाओं के लिए बाईं ओर करवट करके सोने की मुद्रा सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी जाती है। इस दौरान आराम अधिक महसूस होता है और पेट के भार से किडनी व लिवर को नुकसान नहीं पहुंचता है।



पीठ के बल सोने से बचें क्योंकि इससे ब्लड प्रेशर कम हो सकता है। इस दौरान गर्भाशय का दबाव रीढ़ की हड्डी, कमर और आंतों पर पड़ता है। इससे रक्त संचार के अलावा, मांसपेशियों में दर्द, क्रैंप आदि दिक्कतें हो सकती हैं।

पेट के बल सोने से पूरा परहेज करें क्योंकि इससे गर्भाशय पर दबाव बढ़ता है और यह गर्भपात का कारण भी हो सकता है।

बाएं करवट सोने से सांस लेने में दिक्कत नहीं होती है।




गर्भावस्था के दौरान एसिडिटी व एसिड रिफ्लक्स से बचने के लिए सिर के नीचे मोटे तकिये का इस्तेमाल करें
Like And Shear 

You Might Also Like

0 comments

About Me

ALL HINDI TIPS

Like us on Facebook

Popular Posts