अगर बनना है स्मार्ट और हैंडसम तो अपनाएं ये टिप्स
11:33:00सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए हम आपको कुछ विशेष टिप्स बता रहे हैं। जिन्हें आजमाकर आप दूसरों को प्रभावित कर सकते हैं।
1.मुंहासों का इलाज करें: चेहरे पर मुंहासें होने पर उनका उपचार करें। उन्हे फोड़ें नहीं और न ही उन पर साबुन लगाएं।
2. गर्दन के बाल– जब शेव करें तो गर्दन के बाल भी ट्रिम कर लें। ये शर्ट पहनने पर बहुत भद्दे दिखते है।
3. जीन्स का सही चयन– जीन्स का फैशन कभी आउट नहीं होता है, बस आपको अपनी उम्र के हिसाब से सही रंगों का चयन करना होगा।
6. चेहरे पर साबुन न लगाएं: चेहरे पर साबुन लगाने से नमी चली जाती है। फेशवॉश का इस्तेमाल करें। इससे चेहरा मॉश्चराइज रहेगा।
0 comments