खीरे के आठ सौंदर्य लाभ

00:38:00

खीरे का रस एक बेहतरीन टॉनिक है। इसे चेहरे पर लगाने से ताजगी का एहसास होता है। आइए ऐसे ही कुछ सौंदर्य लाभों के बारे में जानकारी लेते हैं।
  • 1

    खीरा, रूप बनाये हीरा

    खीरे को यूं तो हम सलाद के तौर पर उपभोग करते हैं। कुछ लोगों के लिए यह वजन घटाने वाली डायट का हिस्‍सा होता है। लेकिन, खीरा रूप सौंदर्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद लाभकारी पोषक तत्व जैसे विटामिन के, सी और मैंगनीज और बीटा-कैरोटीन बालों और त्वचा को स्‍वस्‍थ रखने में बहुत उपयोगी होते हैं। खीरा नैचुरल क्‍लींजर है, जो त्वचा को निखार व सौंदर्य प्रदान करता है। खीरे में पाया जाने वाला सिलिकॉन तत्व त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाने में मदद करता है। खीरे का रस एक बेहतरीन टॉनिक है। इसे चेहरे पर लगाने से ताजगी का एहसास होता है। आइए ऐसे ही कुछ लाभों के बारे में जानकारी लेते हैं। image courtesy : getty images
  • 2

    त्वचा को चमकदार बनाये

    खीरा त्‍वचा की कई समस्‍याओं को हल करने के साथ स्‍वस्‍थ और जवां बनाने रखने में मदद करता है। खीरे का रस त्वचा की जलन को दूर करके ठंडक प्रदान करता है। इसलिए यह एस्ट्रिंजेंट और टोनर के रूप में भी कार्य करता है। यह तै‍लीय त्‍वचा से छुटकारा पाने और त्‍वचा को चमकदार बनाने का एक आसान उपाय है। इसमें पानी की 95 प्रतिशत मौजूदगी के कारण त्‍वचा अच्‍छी से मॉइश्‍चराइज रहती है। खीरे से चेहरा धोने के लिए, बस खीरे के रस को लेकर अच्‍छे से गर्दन और चेहरे पर लगाकर 30 मिनट के लिए ड्राई होने के लिए छोड़ दें। और इसके बाद सामान्‍य पानी से चेहरा धो लें। image courtesy : getty images
  • 3

    त्वचा को हाइड्रेट करे

    पानी की मात्रा अधिक होने के कारण यह त्‍वचा को हाइड्रेट करने को सबसे अच्‍छा तरीका है। यह आसानी से किसी भी मॉइस्चराइजर क्रीम की जगह इस्‍तेमाल किया जा सकता है। खीरे के साथ दही का इस्‍तेमाल सुखदायक और हाइड्रेटिंग फेस पैक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। त्‍वचा को हाइड्रेट करने के लिए फेस मास्‍क बनाने के लिए बस थोड़े से खीरे के रस में समान मात्रा में दही लेकर मिला लें। फिर इसे अच्‍छी तरह मिक्‍स करने के बाद अपने चेहरे पर लगायें। आप दही की जगह कच्‍चे दूध का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। image courtesy : getty images
  • 4

    स्किन टैंनिग, सनबर्न और रैशस कम करें

    खीरा का उपयोग ब्‍लीचिंग के लिए किया जा सकता है। यह त्‍वचा से टैन और निशान को कम करके त्‍वचा की रंगत को निखारता है। फेस पैक बनाने के लिए खीरे की प्‍यूरी या जूस में बराबर मात्रा में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। सनबर्न से बचने के लिए आप इसमें एलोवेरा जैल भी मिला सकते है। यह उपाय सूजन, चकत्ते और त्वचा के जलने से राहत प्रदान करता है। image courtesy : getty images
  • 5

    एंटी-एजिंग भी है खीरा

    खीरा त्‍वचा में कसाव लाने के लिए बेहद फायदेमंद है। मैगनीज और पोटेशियम की मौजूदगी के कारण खीरे का उपयोग उम्र बढ़ने के संकेत जैसे फाइन लाइन, झुरियां और सुस्‍त त्‍वचा को दूर करता है। एंटी एजिंग उपचार के लिए खीरे के साथ अंडे का सफेदी का इस्‍तेमाल फायदेमंद होता है। अंडे में प्रोटीन के साथ बायोटिन, शरीर में क्षतिग्रस्‍त कोशिकाओं की मरम्‍मत में मदद करता है। एंटी रिंकल मास्‍क बनाने के लिए एक अंडे की सफेदी में एक बड़ा चम्‍मच खीरे और नींबू का रस अच्छे से मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर चेहरे को धो लें। image courtesy : getty images
  • 6

    काले घेरों और पफी आंखों के लिए

    व्‍यस्‍त कार्यक्रम के चलते अक्‍सर काले घेरे और पफी आंखों की समस्‍या हो जाती है। लेकिन खीरा इस समस्‍याओं के लिए बहुत ही आसान और त्‍वरित तरीका है। खीरे में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट और सिलिका की प्रकृति ठंडी होने के कारण यह त्‍वचा में निखार लाने में मदद करता हैं। साथ ही वॉटर रिटेंशन को कम कर आंखों के नीचे सूजन को नियंत्रित करता है। आंखों पर खीरे के स्‍लाइस को 20 मिनट तक लगाने से काले घेरे और सूजन की समस्‍या ठीक हो जाती है। इसके अलावा, खीरे के रस में कॉटन बॉल को डूबोकर आंखों के आस-पास रखें। image courtesy : getty images
  • 7

    मुंहासों को दूर करें

    खीरे में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट गुण त्‍वचा के रोमछिद्रों से अत्‍यधिक तेल को निकालकर त्‍वचा को मुंहासों से मुक्‍त रखने में मदद करता है। मुंहासों की समस्‍या होने पर खीरे में थोड़ी सी हल्‍दी और नींबू की कुछ बूंदें मिलायें। खीरे के साथ हल्‍दी का संयोजन एक अच्‍छा एक्सफोलिएटिंग एजेंट के रूप में काम करता है, और निशान और सूजन को कम करने में मदद करता है। साथ ही नींबू में विटामिन सी स्‍कार्स को हल्‍का करने में मदद करता है। image courtesy : getty images
  • 8

    मजबूत बाल

    खीरे में मौजूद आवश्‍यक पोषक तत्‍व जैसे पोटेशियम, कैल्शियम, सल्‍फर, सिलिकॉन आदि स्वस्थ बालों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मजबूत बालों के लिए आप आधा गिलास खीरे के रस को नियमित रूप से लें या फिर इनसे अपने बालों को रिंस करने के लिए इस्‍तेमाल करें। यह कंडीशन के रूप में काम करता है और क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत करता है। image courtesy : getty images
  • 9

    स्वस्थ और चमकदार बाल

    अगर बालों के झड़ने या जड़ों के कमजोर होने के कारण आपके बाल बेजान और रूखे हो गये हैं तो खीरे के रस में नींबू का रस मिलाकर बालों की जड़ों में अच्छी तरह रगड़ें। इससे बालों की जड़ें तो मजबूत होंगी ही, आपके बाल मुलायम, रेशमी, घने, लंबे, काले और चमकदार भी बनेंगे। इसके अलावा खीरा, ऑलिव ऑयल और अंडे का मास्‍क बनाकर बालों में लगाने से क्षतिग्रस्‍त बालों में नई जान आती है। इसे बनाने के लिए एक अंडे में एक चौथाई खीरे के गूदे और थोड़े से जैतून के तेल को मिलाकर अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। फिर इसे बालों में 10 मिनट तक लगाकर बालों को धो लें। image courtesy : getty images









You Might Also Like

0 comments

About Me

ALL HINDI TIPS

Like us on Facebook

Popular Posts