बरसात में बालों की देखभाल के नुस्खे

03:58:00




मानसून में बालों की देखभाल

मानसून यानि आद्रता की वजह से त्वचा का सूखना और बालों को नुकसान । अधिकांश लोगो कों लगता है कि गर्मी का मौसम बालों के लिए नुकसानदायक होता है जबकि बरसात का मौसम बालों के लिए और भी नुकसान वाला होता है और बालों में रूखापन बढ़ाता है । यहाँ मानसून के मौसम में भी बालों को सुन्दर और रेशमी बनाये रखने के कुछ टिप्स दिये जा रहे हैं –

बालों को सूखा रखें

रिमझिम बरसात में भीगना किसे पसंद नहीं होता, पर इस तरह बरसात में भीगना बालो के लिए नुकसानदायक हो सकता है क्योकि बरसात का पानी अम्लीय और गन्दा होता है जो आद्रता को बढ़ाता है साथ ही साथ बरसाती पानी से बालों में रुसी और बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी होने का डर रहता है ।
सप्ताह में 2 बार शैम्पू करें




बरसात के दिनों में सप्ताह में दो बार शैम्पू करें क्योकि इन दिनों बालों में खुजली होने लगती है और रूसी और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है । शैम्पू करने से स्कैल्प अच्छी तरह साफ़ हो जाते हैं और बाल स्वस्थ बने रहते हैं । लेकिन बार बार शैम्पू न करें और न ही एक साथ कई उत्पादों का प्रयोग करें ।
तेल मालिश

अपनी व्यस्तता में से समय निकालकर अपनी पसंद का कोई तेल खरीदें और इसे हल्का गुनगुना करके बालों की अच्छे से मालिश करें इससे बालों को पोषण मिलता है और वे दोबारा खिल उठते हैं ।
हेयर स्टाइलों से बचें




इस मौसम में बालों को कस कर बांधना या स्टाइल बनाना नुकसान पहुँचा सकता है क्योकि ऐसा करना आद्रता को बढ़ाता है इसलिये इन दिनों में बालों को ट्रिम करवा कर ढीले हेयर स्टाइल अपनाएं ।
वाटर प्रूफ जैकेट खरीदें

जी हाँ इस मौसम में बाहर निकलते वक्त, रेन कोट या वाटर प्रूफ जैकेट हमेशा अपने साथ रखें और खुद को भीगने से बचाये रखें । इनके साथ आप कुछ रंगीन छाते भी खरीद सकती हैं जो आपको ट्रेंडी भी बनायेंगे ।




You Might Also Like

0 comments

About Me

ALL HINDI TIPS

Like us on Facebook

Popular Posts