इन 5 समर कूलर्स से गर्मियों में स्किन को दे ठंडक
11:13:00जब बाहर 45 डिग्री की चिलचिलाती गर्मी हो तो इसे सबसे ज़्यादा महसूस आपकी स्किन करती है. रेडनेस, खुजली, बढ़े हुए
पोर्स और ड्रायनेस कुछ ऐसे ही समस्याएं है, जिनसे गर्मियों में आपकी स्किन को गुज़रना पड़ता है. इसीलिए हम आपके लिए
लेकर आए है बेहतरीन समर कूलर किट. इन 5 इंग्रीडिएंट्स को इस्तेमाल करें और गर्मियों में अपनी स्किन को और खुद को
भी रखें कूल.
1. खीरा - इसके जूस और पानी को मिक्स करके फेस मिस्ट बनाएं और इस्तेमाल करें. ये आपको सनबर्न और सन डैमेज से
बचाएगा. अगर आपको फेस मिस्ट बनाने में आलस महसूस हो रहा है तो आप खीरे के जूस को कॉटन में लगाकर या इसके
एक टुकड़े को अपनी स्किन पर रगड़ें. ये आपकी स्किन की रंगत को बरकरार रखने में भी मदद करेगा. अपने आंखों को खीरे
के टुकड़े से पैम्पर करना न भूलें.
2. मेंथॉल - गर्मी और पसीने से भरे दिनों में स्किन को ठंडक पहुंचाने के लिए मेंथॉल से बेहतर कुछ भी नहीं. साबुन, शैम्पू. बॉडीवॉश और यहां तक की आपकी लिपस्टिक में भी मेंथॉल रहता है. इसकी शानदार कूलिंग प्रोपटीज़, इसे सन्सक्रीम और
जेल का बेहतरीन इंग्रीडिएंट्स बनाता है. अगर आप गर्मियों से परेशान हो चुकी हैं तो इस सीज़न मेंथॉल को अपना बेस्ट
फ्रेंड बनाइए. हमें पसंद है
3. वेटिवर - वेटिवर या खस, हमारे समर कूलर्स की लिस्ट में सबसे टॉप पर है. मिट्टी पर पड़ने वाले पानी से निकलने
वाली सोंधी खुशबू हमारा दिन बनाने के लिए काफी है. ये बेस्ट और मल्टीपर्पस ब्यूटी इंग्रीडिएंट है. इसके अलावा ये एक
नेैचुरल और सौम्य अस्ट्रिन्जन्ट (कसैला) होता, जो बढ़े हुए पोर्स का ध्यान रखता है. तो इन गर्मियों में वेटिवर फेस मिस्ट,
साबुन, शैम्पू और परफ्यूम्स इस्तेमाल करें और गर्मी से अपनी स्किन को निजात दिलाएं. हमें पसंद है
4. मुल्तानी मिट्टी - बेहद सस्ते इस समर कूलर के अपने ही फायदे हैं. मुल्तानी मिट्टी गर्मियों में स्किन से एक्सेस ऑयल
को सोख लेती है और मुहांसों और सन टैनिंग को कम करने में मदद करती है. ये सिर्फ स्किन को ठंडक नहीं पहुंचाती
बल्कि इसे डिटोक्सिफाइ भी करती है. इसकी सबसे अच्छी बात है कि ये आपको किसी भी जनरल स्टोर या मेडिकल
स्टोर्स पर भी मिल जाएगी. इसे पानी या गुलाब जल के साथ मिलाएं बस और आपकी स्किन समस्या दूर.
5. ऐलोवेरा - प्रकृति के खजाने में से, गर्मियों का सबसे आरामदेह और ठंडक पहुंचाने वाला इंग्रीडिएंट है - ऐलोवेरा. सेंसिटिव
स्किन की रेडनेस को कम करने के लिए ऐलोवेरा के पल्प या इसके जेल को अपनी स्किन पर लगाएं. डार्क स्पॉट्स और
दाग-धब्बों को खत्म करने के लिए, ऐलोवेरा को लेमन जूस के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसके अलावा, ड्राय स्किन
और डिहाइड्रेटेड स्किन को नरिश्ड करने के लिए इसे नारियल तेल के साथ ब्लेंड करके लगाएं
Marriages Are Forever! Register Free on BharatMatrimony The Most Trusted Matrimony Portal
0 comments