रीच का नया स्मार्टफोन Opulent हुआ लॉन्च कीमत महज 3,599 रुपये

10:42:00








नई दिल्लीः रीच मोबाइल ने भारत में नया बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन ऑप्यूलेंट लॉन्च कर दिया है इस फोन की कीमत भारत में 3,599 रुपये है. ये फोन ऑनलाइन रिटेलर शॉपक्लूज़ पर बिक्री के लिए मौजूद होगा.
कम कीमत के साथ ये फोन एचडी डिस्प्ले से लैस है. 5.1 लॉलिपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला इस फोन
रीच ऑप्यूलेंट में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है. फोन में 1.2GHz क्वार्ड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी की रैम




होगी. इंटरनल मैमोरी कीन बात करें तो इसमें 8 जीबी मैमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. अब बात फोन के कैमरा फीचर की. इस फोन में 5 म ेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.


फोन में GPRS, 3G, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मौजूद हैं. 2500mAh बैटरी वाले इस फोन में यूजर को 7 घंटे का टॉकटाइम मिलेगा.





विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? bharatmatrimony.com में - निःशुल्क रजिस्टर करें !

You Might Also Like

0 comments

About Me

ALL HINDI TIPS

Like us on Facebook

Popular Posts