हुआवी ने लॉन्च किया Lecia कैमरे वाला जबरदस्त स्मार्टफोन P9 और P9 प्लस
12:07:00नई दिल्लीः चीनी कंपनी हुआवी ने अपना मोस्टअवेटेड स्मार्टफोन P9 और P9 प्लस लॉन्च कर दिया है. इन दोनों ही स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका डुअल कैमरा सेटअप. कंपनी ने दुनिया की मशहूर कैमरा कंपनी लेसिका के साथ मिलकर इस फोन का कैमरा बनया है.
कंपनी ने इसे डुअल लेंस कैमरा का नाम दिया है. P9 और P9 प्लस में 12 मेगापिक्सल का रियर सेंसर कैमरा है. एक लेंस लाइट , कलर कंट्रास्ट को कैप्चर करता है. दोनों कैमरा मिलाकर आपको कम रोशनी में भी शानदार तस्वीर देते हैं. दोनों ही फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं.
3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 यूरो (लगभग 45,400 रुपये) जबकि 4 जीबी रैम 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 649 यूरो (लगभग 49,200 रुपये) है. वहीं P9 प्लस के 4 जीबी रैम 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 यूरो (करीब 56,800 रुपये) है.
ये दोनों फोन 16 अप्रैल से एशिया, अफ्रीका और यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
इन दोनों स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
P9 में 5.2 इंच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. स्मार्टफोन में 2.5GHz ऑक्टा-कोर और हुआवी Kirin 955 चिप प्रोसेसर है.
यह नया स्मार्टफोन 3जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
यह नया स्मार्टफोन 3जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन की पूरी बॉडी एल्युमिनियम की बनी हुई है और रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. पावर के लिए फोन में 3000mAh बैटरी दी गई है.
हुआवी P9 प्लस P9 की तुलना में थोड़ा बड़ा है हुआवी P9 प्लस में 5.5 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. P9 प्लस में 3D टच की तर्ज पर प्रेस टच का का फीचर दिया गया है. P9 प्लस में 4जीबी रैम है और 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इस फोन का प्रोसेसर भी P9 की तरह ही है.
P9 प्लस में 3400mAh क बैटरी है. कंपनी का दावा है कि एक बार 10 मिनट तक चार्ज होने पर इस फोन की बैटरी 6 घंटे तक का टॉक टाइम देगी.
P9 प्लस में 3400mAh क बैटरी है. कंपनी का दावा है कि एक बार 10 मिनट तक चार्ज होने पर इस फोन की बैटरी 6 घंटे तक का टॉक टाइम देगी.
0 comments