How to cover scars on legs with & without makeup – मेकअप के साथ और मेकअप के बिना टांगों के दाग ढकने के उपाय
06:13:00त्वचा पर दाग होना काफी परेशानी की बात होती है, और अगर आपके टांगमें दाग हुआ है जो कि काफी कोशिश करने पर भी नहीं जा रहा है, तो सबसे अच्छा विकल्प यही होगा कि इसे ढक दिया जाए। टांगों पर दाग होने से आप कई तरह के वस्त्र नहीं पहन पाती हैं और इनसे आपके खूबसूरत टांगबदसूरत दिखने लगते हैं। अच्छी खबर यह है कि अगर आपके टांगों में दाग है तो इन्हें हटाने के लिए सिर्फ कॉस्मेटिक सर्जरी (cosmetic surgery) ही एकमात्र विकल्प नहीं है। इन दागों को हटाने के लिए आप किसी दवा या घरेलू नुस्खों का प्रयोग कर सकती हैं। इन सबके बाद भी अगर दाग नहीं गए तो इनपर थोड़ा सा ध्यान देकर आप इन्हें ढक भी सकती हैं। आप इन्हें ढकने के लिए मेकअप का सहारा ले भी सकती हैं और नहीं भी। नीचे दी गयी विधियों की मदद से आप अपने टांगों के दाग को आसानी से छिपा पाएंगी और किसी को पता भी नहीं चलेगा।
मेकअप के बिना दागों को ढकने की प्रक्रिया (Covering scars on legs without makeup)
अगर आपके टांगों में दाग है और आप इन्हें बिना मेकअप के ढकना चाहती हैं, क्योंकि आप जल्दी में हैं या आपका कंसीलर (concealer) ख़त्म हो गया है तो नीचे दी गयी विधियों का प्रयोग करें।
- हमेशा पूरे टांगों को ढकने वाली जीन्स या ट्राउज़र्स (jeans and trousers) पहनें, जिससे टांगों के निशान ना दिखें। अगर ये दाग आपके टांगों के ऊपरी भाग में स्थित हैं तो आप कैप्री (capri) या अन्य प्रकार की पतलूनों का प्रयोग कर सकती हैं।
- ऐसी स्थितियों में स्कर्ट (skirt) पहनना सबसे अच्छा विकल्प साबित होता है। आप सलवार सूट या ऐसा कोई भी परिधान पहन सकती हैं, जिससे आपके टांगअच्छे से ढक जाएँ।
- एक और तरीका यह है कि अगर आप कोई ऐसा परिधान पहन रही हैं जिसमें आपके टांगदिख रहे हैं, तो इसके पहले टांगों पर एक पतला अंतर्वस्त्र पहन लें। इससे आपके दाग आसानी से ढक जाएंगे तथा ऐसा भी नहीं लगेगा कि आप कुछ छिपाने का प्रयास कर रही हैं।
अगर आपके टांगके निचले हिस्से में दाग है तो आप एक लंबा बूट (boot) पहन सकती हैं। ये आप पर काफी अच्छे लगेंगे तथा आपके टांगके दाग को भी ढक लेंगे।बिना मेकअप के टांगों के दाग को छिपाने के लिए अक्सेसरीज़ (accesories) का प्रयोग भी किया जा सकता है।
- मोटे चमड़े की पायल का प्रयोग भी दाग को ढकने के लिए किया जा सकता है, पर ये प्रभावी तभी होते हैं जब दाग छोटा हो या फिर उस ख़ास भाग पर दागों का समूह हो, जिसे आप पायल से ढक सकें।
बिना मेकअप के दाग ढकने की प्रक्रिया (Covering scars on legs with makeup)
सही मेकअप से दागों को छुपाया जा सकता है। आप ऐसा घर बैठे ही अपने टांगों को थोड़ा सा समय देकर कर सकती हैं। इसके लिए आपको किसी ख़ास उत्पाद के खरीदने की भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी। नीचे ऐसे कुछ तरीके दिए गए हैं।
- दाग वाली जगह को अच्छे से एक क्लींजर के द्वारा साफ़ करें।
- आप टांगों और खासकर दाग के ऊपर से एक एक्सफोलिएटर (exfoliator) की मदद से मृत कोशिकाओं को निकालें।
- दागों को छुपाने के लिए अगले कदम के अंतर्गत टांगों पर मॉइस्चराइज़र (moisturizer) का प्रयोग करें तथा दाग की त्वचा पर ख़ास ध्यान दें।
- अगर आप सूरज की रोशनी में बाहर निकल रही हैं तो मॉइस्चराइज़र के साथ सनस्क्रीन (sunscreen) का भी प्रयोग करें।
- एक बार जब आपने दाग के आसपास की त्वचा को अच्छे से मॉइस्चराइज़ कर लिया, तो इसकी नमी को त्वचा के अंदर जाने के लिए 10 मिनट का समय दें।
- दागों को छुपाने के लिए, अब एक कंसीलर लें तथा इसे अपनी उँगलियों या ब्रश (brush) की मदद से दाग पर लगाएं। इसे दाग पर मलने की बजाय बस हलके से छुआते रहें। तरल या क्रीम कंसीलर का चयन चिपकने वाले कंसीलर की तुलना में ज़्यादा सही होता है, क्योंकि अगर इनका ज़्यादा प्रयोग किया गया तो पपड़ी बनने लगती है।
- एक बार जब आपने कंसीलर का प्रयोग कर लिया और अगर फिर भी कुछ छिपाने की ज़रुरत महसूस होती है तो इसपर फाउंडेशन (foundation) का प्रयोग करें। आप अपने दाग की गंभीरता के आधार पर मूस (mousse) का भी चयन कर सकती हैं।
0 comments