अपनाएं ये उपाय जिनसे पर्स रहेगा हमेशा मालामाल

02:54:00



अपने पर्स में सभी लोग पैसे और एटीएम कार्ड तो रखते ही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष के अनुसार कुछ खास चीजें हैं जिन्हें पर्स में रखने से बरकत होती है। जानें पर्स में क्या रखना होगा फायदेमंद....

- ज्योतिष के मुताबिक अगर पर्स में लक्ष्मी जी की फोटो रखी जाए तो, आपके पास पैसे आते हैं और आपकी दरिद्रता दूर होती है।

- यदि आपकी कोई इच्छा या मनोकामना है जो अबतक पूरी नहीं हुई तो अपने पर्स में एक लाल रंग के लिफाफे में आप अपनी मनोकामना लिखकर रखें। वह इच्छा शीघ्र पूरी होगी।

- अपने पर्स में चुटकी भर चावल रख सकते हैं। ज्योतिष के मुताबिक ऐसा करने से बेवजह खर्च पर रोक लगती है।



- मां-बाप या बुजुर्गों से आशीर्वाद में मिले नोट पर केसर और हल्दी का तिलक लगाकर इसे हमेशा अपने पर्स में रखें। ऐसे करने से पैसों में वृद्धि होती है।

-  अगर आप अपने पर्स में अपने गुरु की छोटी सी तस्वीर रखें तो काफी बरकत होती है। गुरु की तस्वीर पर्स में रखने से इसका सकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर पड़ेगा।



* पर्स में कभी नही रखे ये चीज 

- पर्स में नोट या सिक्कों के साथ खाने की चीजें जैसे- चॉकलेट, बिस्किट या दवाईयां कभी नहीं रखनी चाहिए।

- पर्स में कभी भी कोई अश्लील चित्र या अन्य अश्लील सामग्री भी नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से पर्स की बरकत खत्म हो जाती है और जीवन में नकारात्मकता बढ़ने लगती है।

- अपने पर्स और चाबी को कभी भी टेबल पर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में पैसे की बचत होना कम हो जाती है। इसलिए कभी भी पर्स को टेबल ना रखें। 




अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर ज्वॉइन करें.

You Might Also Like

0 comments

About Me

ALL HINDI TIPS

Like us on Facebook

Popular Posts