मेकअप ट्रिक्स, चश्मे से इस तरह ढहाएं अपनी खूबसूरती का कहर how-to-create-eye-catching-makeup-for-glasses-wearers

09:51:00


आप चश्मा लगाती हैं, तो क्या। इस खास मेकअप से दिखें भीड़ से अलग...
मोटे फ्रेम से लेकर पतले फ्रेम का चश्मा जब आंखों पर चढ़ा होता है तो किसी भी लड़की को यह लगने लगता है कि वह अब खूबसूरत नहीं दिखती, लेकिन मेकअप अगर थोड़ा अलग हो जाए तो फिर खूबसूरती निखर जाती है...


पलकों पर नेचुरल रंग का शैडो
अगर चश्मा लगा हुआ है तो आईशैडो लगाते समय पलकों पर नेचुरल रंग का शैडो ही लगाएं। नेचुरल शेड लगाने से आपकी आंखों को चश्मे से पीछे से झांकने का मौका मिलता है। वही डार्क या स्मोकी आईशैडो लगाने से आंखों का शेप कट जाता है और वे छोटी लगने लगती हैं। सॉफ्ट शिमर युक्त क्रीम शैडो भी चश्मे वाली आंखों को आकर्षक बनाने का अच्छा तरीका हैं।
make tips for glasses
ब्लश से करें सॉफ्ट         
आप चाहें पाउडर ब्लश लगाएं या फिर क्रीम ब्लश, गालों के उभार पर ब्लश लगाने से मेकअप का पूरा लुक सॉफ्ट लगता है। ब्लश जरूरी है क्योंकि यह त्वचा को जिंदगी देगा और उसे फ्लैट लगने से बचाएगा। गालों के उभार से शुरू करके ब्लश ऊपर की तरफ ब्लश ब्रश के इस्तेमाल से लगाएं। ब्लश तब तक लगाएं, जब तक वैसा रंग न आ जाए, जैसा आप चाहती हैं। तरफ ब्लश ब्रश के इस्तेमाल से लगाएं। ब्लश तब तक लगाएं, जब तक वैसा रंग न आ जाए, जैसा आप चाहती हैं।
blush 5
होंठों पर बोल्ड कलर्स
चूंकि आंखों को आपको नेचुरल रखना होता है, इसलिए होंठों पर बोल्ड कलर्स लगाएं। होंठों को गहरा रखने से त्वचा और आंखों अपने आप चमक उठेंगे और चूंकि आंखों का मेकअप कम है तो यह बैलेंस लुक देगा। आप चाहें तो अपने चश्मे के फ्रेम के मुताबिक भी लिप कलर चुन सकती हैं। जैसे अगर आपने काले रंग का फ्रेम लगाया है तो चैरी रेड या ब्राइट पिंक चुनें। यदि आपने टॉरटॉइज शैल फ्रेम लगाया है तो सॉफ्ट प्लम या बोरदो का चुनाव करें।

मस्कारा खूब सारा
जब आंखों पर चश्मा लगा हो तो मस्कारा लगाना तो बहुत ही जरूरी हो जाता है, क्योंकि ऐसे में आंखों पर आप कुछ भी नहीं लगाएंगी तो भी मस्कारा आंखों में चमक भर देगा। इसलिए मस्कारा के कुछ अतिरिक्त कोट्स लगाने से बिल्कुल पीछे न हटें। यदि आपकी आंखों से अक्सर पानी गिरता है तो मस्कारा केवल ऊपरी पलक पर लगाएं।
mascara
जैल लाइनर
आईलाइनर कितना मोटा रखना है, यह आपके चश्मे के फ्रेम की मोटाई पर निर्भर करता है। जैसे आपके चश्मे का फ्रेम मोटा है तो आईलाइनर भी मोटा लगाएं और अगर चश्मे का फ्रेम पतला है तो आईलाइनर पतला लगाएं। चश्मे वाली आंखों पर पेंसिल लाइनर की बजाय जैल आईलाइनर ज्यादा अच्छा लगता है। एक तो जैल लाइनर लंबे समय तक टिका रहता है, दूसरे यह आसानी से नजर भी आता है।




You Might Also Like

0 comments

About Me

ALL HINDI TIPS

Like us on Facebook

Popular Posts