मिल्क पाउडर और बेसन जैसे 5 प्रकार के उबटन से निखरती है चेहरे की रंगत
10:45:00लाइफस्टाइल डेस्कः चेहरे के ग्लो को बढ़ाने में उबटन बहुत ही कारगर होते हैं। कई सारी चीजों को मिलाकर बनाए उबटन से चेहरे की रंगत तो निखरती ही है, साथ ही उनकी सॉफ्टनेस और फ्रेशनेस भी बरकरार रहती है। चेहरे को अंदरूनी रूप से फायदा पहुंचाने वाले उबटन का इस्तेमाल ज्यादातर शादी-ब्याह के दौरान ही किया जाता है, लेकिन इसे कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्लोइंग स्किन के अलावा ये चेहरे और हाथ के बालों की ग्रोथ को भी कम करते हैं। उबटन सन टैन को कम करके त्वचा की रंगत निखारते हैं। शादी-विवाह के दौरान दूल्हे से लेकर दुल्हन तक को रोजाना अलग-अलग प्रकार के उबटन लगाए जाते हैं। इससे शादी के दिन उनके चेहरे पर एक अलग ही चमक नजर आती है।
ओटमील उबटन
ओटमील उबटन के रोजाना इस्तेमाल से बेबी सॉफ्ट स्किन पाई जा सकती है।
इस्तेमाल
1 कप मसूर दाल, ¼ कप कच्चा चावल और 8-9 अलमॉन्ड लेकर अलग-अलग बारीक पीस लें। अब इन तीनों को एक बाउल में मिलाकर लगभग आधा कप ओटमील और चुटकी भर हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। मिक्स करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। चेहरे और बॉडी पर इसे अच्छे से लगाकर सूखने दें। फिर हल्का-हल्का मसाज करते हुए पानी से धो लें। ड्राय स्किन के लिए इस मिक्सचर में मिल्क क्रीम भी मिला सकते हैं।
ओटमील उबटन के रोजाना इस्तेमाल से बेबी सॉफ्ट स्किन पाई जा सकती है।
इस्तेमाल
1 कप मसूर दाल, ¼ कप कच्चा चावल और 8-9 अलमॉन्ड लेकर अलग-अलग बारीक पीस लें। अब इन तीनों को एक बाउल में मिलाकर लगभग आधा कप ओटमील और चुटकी भर हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। मिक्स करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है। चेहरे और बॉडी पर इसे अच्छे से लगाकर सूखने दें। फिर हल्का-हल्का मसाज करते हुए पानी से धो लें। ड्राय स्किन के लिए इस मिक्सचर में मिल्क क्रीम भी मिला सकते हैं।
बेसन और चोकर का उबटन
चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए ये उबटन बहुत ही उपयोगी होता है।
इस्तेमाल
इस उबटन को बनाने के लिए बेसन, आटे के चोकर, मिल्क क्रीम या दही और हल्दी की थोड़ी मात्रा को एक साथ मिक्स करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इस दौरान तिल के तेल से पूरे बॉडी की अच्छे से मसाज कर लें। फिर इस उबटन को लगाएं। लगभग आधे घंटे रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। रोजाना इसके इस्तेमाल से जल्द फायदा मिलता है।
इस्तेमाल
इस उबटन को बनाने के लिए बेसन, आटे के चोकर, मिल्क क्रीम या दही और हल्दी की थोड़ी मात्रा को एक साथ मिक्स करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इस दौरान तिल के तेल से पूरे बॉडी की अच्छे से मसाज कर लें। फिर इस उबटन को लगाएं। लगभग आधे घंटे रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। रोजाना इसके इस्तेमाल से जल्द फायदा मिलता है।
चंदन का उबटन
चंदन के उबटन से टैनिंग की समस्या दूर होती है साथ ही फ्रेशनेस भी मिलती है। चंदन पाउडर को गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा को अंदरूनी ठंडक मिलती है।
इस्तेमाल
चंदन पाउडर में बेसन और हल्दी की थोड़ी मात्रा मिलाकर गुलाब जल और मिल्क क्रीम के साथ पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट को ज्यादा गाढ़ा न रखें। इसे पूरे चेहरे और बॉडी पर अच्छे से लाकर सूखने दें। सूखने के बाद पानी से धो लें और फर्क देखें।
मिल्क पाउडर उबटन
ड्राय स्किन के लिए मिल्क पाउडर उबटन लगाना बहुत ही फायदेमंद होता है।
इस्तेमाल
दो चम्मच मिल्क पाउडर, बेसन और अलमॉन्ड पाउडर को एक साथ मिक्स करें। इस मिक्सचर में थोड़ी-सी हल्दी मिलाएं। अब इसमें मिल्क क्रीम, गुलाब जल, ऑलिव ऑयल और कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाएं। मसाज करते हुए पूरी बॉडी और चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। गुनगुने पानी से इस उबटन को हटाएं। हफ्ते तीन बार इसके इस्तेमाल से त्वचा की रंगत निखरती है, साथ ही ड्रायनेस भी दूर होती है।
ड्राय फ्रूट्स उबटन
बहुत ही ज्यादा न्यूट्रिशन से भरपूर इस उबटन का इस्तेमाल सर्दियों के मौसम में करना फायदेमंद होता है।
इस्तेमाल
काजू, बादाम और पिस्ता के 15-15 नग लेकर इन्हें अच्छे से पीस लें। इसके अलावा ¼ कप फ्लैक्स सीड, मसूर दाल और सूखे संतरे के छिलकों को भी पीस लें। इन सभी को एक बाउल में रखकर उसमें हल्दी, केसर और 10 से 12 बूंदें अलमॉन्ड ऑयल की मिक्स करें। पेस्ट को गाढ़ा बनाने के लिए शहद और गुलाब जल भी मिलाया जा सकता है। अब इस मिक्सचर से अच्छे से स्क्रब करें। चेहरे और बॉडी पर लगाकर इसे अच्छे से सूखने दें। इसके बाद पानी से मसाज करते हुए धो लें। यह बहुत ही फायदेमंद उबटन है जो स्किन की चमक को बरकरार रखता है और खोई हुई चमक को लौटाता है।..
0 comments