घटती सेक्स छमता जिम्मेदार कौन कोई और नहीं बल्कि हम ही है
11:19:00![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgrszdFBMJI0PMlb9nfHmYrZ_wjSKbA827KeY21ykg3b6gRTln0xdZQaftdQzNF7JbgzUKDUkGJ41TCMj_sNXbQs81IYA8nl0ipKzRsfs-W-KQtHeYxVPoel0j3D4Uerr4k6-9kLAu6EjO6/s320/55.jpg)
लेकिन दोस्तों क्या हम अपनी यौन लाइफ का भरपूर आनंद ले पा रहे है शायद नहीं .
आज 40 की age तक पहुचते ही हमारी यौन छमता जवाब देने लगती है इसका जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि हम है ,कुछ समय पूर्व आपने सुना होगा की एक 72 वर्षीय इस उम्र में भी सेक्स का भरपूर आनंद ले रहे थे और उनका जब impotency test हुआ तो उसमे भी वो पास हो गए .
आज 40 की age तक पहुचते ही हमारी यौन छमता जवाब देने लगती है इसका जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि हम है ,कुछ समय पूर्व आपने सुना होगा की एक 72 वर्षीय इस उम्र में भी सेक्स का भरपूर आनंद ले रहे थे और उनका जब impotency test हुआ तो उसमे भी वो पास हो गए .
+ खानपान पर ध्यान न देना :-
हमारी दिनचर्या इतनी अनियमित हो गई , मानवरूपी शरीर मशीन बन गया है , समय पर भोजन नहीं , फ़ास्ट फ़ूड पर हम ज्यादा निर्भर हो गए है , और जब हम विटामिन्स वाला खाना खाने की बात करते है तो हमारे मुह से निकल पड़ता है बाप रे कितनी महंगाई बड गई है , लेकिन जब बात हमारे नशे की हो तो तब हमें महंगाई नहीं दिखाई देती . हम दिन में कितना पान मसाला ,सिगरेट,तम्बाकू,शराब आदि,और रही बात शराब की तो शाम से ही हमारी तलब जोर मारने लगती है .इन सब पर आप कितना खर्चा करते है उसका कभी हिसाब लगाया आपने शायद नहीं , इन फालतू नशे पे आप जितना खर्चा करते है उससे भी कम पैसे में आप अपने और अपने परिवार का ख्याल रख सकते है .
हमारी दिनचर्या इतनी अनियमित हो गई , मानवरूपी शरीर मशीन बन गया है , समय पर भोजन नहीं , फ़ास्ट फ़ूड पर हम ज्यादा निर्भर हो गए है , और जब हम विटामिन्स वाला खाना खाने की बात करते है तो हमारे मुह से निकल पड़ता है बाप रे कितनी महंगाई बड गई है , लेकिन जब बात हमारे नशे की हो तो तब हमें महंगाई नहीं दिखाई देती . हम दिन में कितना पान मसाला ,सिगरेट,तम्बाकू,शराब आदि,और रही बात शराब की तो शाम से ही हमारी तलब जोर मारने लगती है .इन सब पर आप कितना खर्चा करते है उसका कभी हिसाब लगाया आपने शायद नहीं , इन फालतू नशे पे आप जितना खर्चा करते है उससे भी कम पैसे में आप अपने और अपने परिवार का ख्याल रख सकते है .
+ सही खानपान पे ध्यान दे :-
नशे से पैसा बचाकर आप रोजाना फल ,ड्राई फ्रूट खुद भी खाए और परिवार को भी खिलाए
अगर आप नशा न करे तो बहुत सारी बीमारी भी आपके पास आने से भी डरेगी और आपकी सेक्स लाइफ भी काफी अच्छी होगी , एक इन्सान किसी भी उम्र में सेक्स का भरपूर आनंद ले सकता है l
नशे से पैसा बचाकर आप रोजाना फल ,ड्राई फ्रूट खुद भी खाए और परिवार को भी खिलाए
अगर आप नशा न करे तो बहुत सारी बीमारी भी आपके पास आने से भी डरेगी और आपकी सेक्स लाइफ भी काफी अच्छी होगी , एक इन्सान किसी भी उम्र में सेक्स का भरपूर आनंद ले सकता है l
. . . . . स्वास्थ्य, सौंदर्य से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिये मेरे अन्य पोस्ट देखे लाइक करे पोस्ट को आपका एक लाइक मदद करता है मेरी अन्य लोगो तक जानकारी पहुचाने मे एक लाइक जरूर करे l
Visit our page :- https://www.facebook.com/Healthbeautytipsinhindi/
0 comments