ताकि मेकअप रहे बरकरार
00:55:00मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है लेकिन उसके साथ ही जरूरी है मेकअप का बरकरार रहना और उससे भी ज्यादा जरूरी है मौसम के साथ मेकअप हो और आपको ये पता हो कि किस जगह आपको कैसा मेकअप करना चाहिए। मेकअप करने के बाद आप कैसी लगेंगी, मेकअप का फाइनल टच कैसे हो इसी तरह के आइए जानें कुछ ब्यूटी टिप्स।
अकसर गर्मियों में ही मेकअप को बरकरार रखने की जरूरत होती है क्योंकि गर्मी में पसीने से मेकअप खराब हो जाता है। यदि आप दिन के समय पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं तो मेकअप के लिए हल्के और न्यूड रंगों का इस्तेमाल करें।
ऑफिस मेकअपऑफिस में तरोताजा दिखना बहुत जरूरी है ऐसे में आप फ्रेश दिखने के लिए फाउंडेशन के साथ ब्लैक आई पेंसिल और मस्कारे का प्रयोग करें।
आप बेज या रोज कलर की आई शैडो का प्रयोग करेंगे तो भी बेहतर होगा।होंठों पर पीच और ऑरेंज कलर की लिप्सटिक लगाएं।
शिमर लिपस्टिक आपके होठों को एक नया लुक दे सकती है।गालों पर हल्के हाथ से हल्के रंग का टचअप दें।
हालांकि ऑफिस के लिए मेकअप कम से कम करना चाहिए जिससे आप सिंपल और सोबर लग सकें। मेकअप करते समय एक बात खातौर पर लागू होती है कि वह आपकी पर्सनेलिटी को बनाएं न कि बिगाड़े।
- गर्मियों में कॉस्मेटिक का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए। इसके साथ ही सूखा मेकअप यानी पाउडर युक्त मेकअप गर्मियों में बढि़या रहता है।
- ऑफिस में ज्यादा लिपा-पुता चेहरा अच्छा नहीं लगता इसीलिए कोई भी शेड लगाते समय उसके कलर का खासतौर पर ध्यान रखें।
- ऑफिस में बालों के साथ बहुत एक्सपेरिमंट न करें। स्टाइलिश बाल ऑफिस अच्छे नहीं लगते।
पार्टी मेकअप
- मेकअप लंबे समय तक फ्रेश रहे इसके लिए आपको फेस, लिप्सटक, आंखों इत्यादि के मेकअप पर अलग-अलग ध्यान देना जरूरी हैं।
- फेस- गर्मी के दिनों में शाम के वक्त पार्टी में जाते समय फेस पर लिक्विड या वॉटरप्रूफ फाउंडेशन लगाएं। फेस पर कॉम्पैक लगाकर पाउडर ब्लशर लगाएं। जब फेस का मेकअप पूरा हो जाए तो ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करना न भूलें क्योंकि यह सारा एक्सट्रा मेकअप सोख लेता है। ध्यान रहें हैवी फाउंडेशन का इस्तेमाल न करें, यह पसीने में आसानी से बह जाता है। आप बालों को कोई स्टाइलिश लुक भी दे सकती हैं।
- होंठ- होठों पर क्लींनजर लगाते हुए थोड़ा सा फाउंडेशन लगाएं। फिर लिप लाइन बनाते हुए लिप्सटिक का एक कोट लगाएं। अगर आप अपने होंठों पर चमक लाना चाहती हैं तो शिमर लगाकर एक कोट लिप्सटिक का लगा सकती हैं। होठों पर आप पीच या ऑरेंज कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इवनिंग पार्टी के लिए आप हल्की पिंक लिपस्टिक से होंठों को आकर्षक लुक दे सकती हैं।
- आंखें-गर्मियों में आईलाइनर ना लगाकर आईशैडो लगाना चाहिए वो भी क्रीमबेस्ड। पलकों को चमकाने के लिए कैस्टर ऑयल लगा सकती हैं। काजल लगाने से पहले जरूरी है कि आंखों के नीचे कॉम्पैक लगाएं इससे काजल अच्छी तरह लगेगा और आपकी आंखें भी खूबसूरत दिखाई देंगी। इसके अलावा आंखों को नैचुरल लुक देने के लिए टरकॉइज और लाइम ग्रीन कलर्स आंखों पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। आप आंखों को स्मोकी लुक देते हुए वॉयलेट या इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। रात के मेकअप में आप पलकों पर बेज गोल्ड आई शेडो का प्रयोग कर सकती हैं।
मेकअप बरकरार रखने के लिए कुछ सावधानियां
- चेहरे की सफाई के लिए कॉटन के साथ माश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
- फाउंडेशन के बाद चेहरे पर पावडर लगाना न भूलें।
- गर्मियों में वाटर प्रूफ मेकअप ही करें।
- अतिरिक्त मेकअप हटाने के लिए ब्लॉटिंग पेपर साथ रखें।
- ऑयल फ्री फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करे।
- आई मेकअप सादा ही करें।
- रात को सोने से पहले मेकअप उतारना न भूलें।
- आंखों के लिए खासतौर पर अल्कॉहल फ्री मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें।
0 comments