सबके सामने किसी महिला को कैसे करें आकर्षित
08:27:00सबके सामने किसी महिला को आकर्षित करने के लिए जरूरी है अपनी अलग पहचान बनाना और अपनी ड्रेसिंस सेंस ओर बातों से उसे रिझाना।
- 1
सबके सामने करें इंप्रेस
लोगों के बीच, कैंटीन में, ऑफिस में, दोस्तों के साथ पार्टी के दौरान, शादी समारोह में, ट्रेवेलिंग के समय आदि ऐसे जगह हैं जहां पर अक्सर आपको कोई लड़की पसंद आ जाती है। लेकिन इतनी भीड़ में आप अपने दिल की बात न तो बता पाते हैं और न ही उस महिला को अपनी तरफ आकर्षित कर पाते हैं। आगे के स्लाइडशो में जानिए कि सबके सामने किसी महिला को अपनी तरफ कैसे आकर्षित करें। - 2
मुस्कान का कमाल
यदि आपकी नजरें सबके सामने उनसे मिलती हैं तो मुस्कुराना न भूलें। अपने चेहरे की हंसी से पहल कीजिए, यदि आपको मुस्कुराहट के बदले मुस्कान मिले तो समझिये वो अपकी तरफ आसानी से आकर्षित हो सकते हैं। - 3
माहौल को परखिये
किसी लड़की को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं तो माहौल को परखिये। बिना सोचे समझे उठाया गया कदम आपकी पहल को नाकाम कर देगा। इसलिए आस-पास के माहौल को देखकर ही बात को आगे बढ़ायें। यह नहीं कि वह मुस्कुरा दी तो आप बस उसके बस पीछे ही हो लिए। आसपास का जाएजा लीजिए और पिर कदम आगे बढ़ाइए। - 4
कपड़ें से करें प्रभावित
आप जब तक बोलते नहीं हैं तब तक आपकी बात आपके कपड़े करते हैं, और यही बात सब जगह लागू होती है। यदि आप पब्लिक के बीच में हैं और किसी को इंप्रेस करना चाहते हैं तो आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा होना चाहिए। आपके कपड़े ही आपकी छाप छोड़ते हैं। इसलिए ऐसी जगहों पर ऐसे कपड़े पहनकर जायें जिससे वो आपकी तरफ आकर्षित हुए बिना न रह पायें। - 5
संकोच न करें
यदि आपको कोई पसंद आ गया है तो संकोच न करें, अपने शरमीले स्ववभाव को थोड़ी देर के लिए भूल जायें। सटीक शब्दावली का प्रयोग करें और मौका मिलते ही दिल की बात बिना हिचकिचाए रख दें। यदि आप थोड़ा खुलेंगे तभी तो सामने वाले को भी मौका मिलेगा, ऐसे में झिझक नहीं होगी।
- 6
शरीर के भाव को समझें
यदि लोगों के बीच कोई महिला आपको पसंद आ गई और आपने बात शुरू की है तो उसके शरीर के भावों को भी समझें। वह आपकी बात को किस अंदाज में ले रही है, यह तो उसकी बॉडी लैंग्वज और चेहरे के भावों से आसानी से समझा जा सकता है। जो उसे अच्छा न लगे उसके लिए माफी मांग लीजिए। - 7
थोड़ा समय दें
किसी काम में यदि जल्दबाजी करेंगे तो वह अच्छा नहीं होगा, और प्रेम में जल्दबाजी कतई अच्छी नहीं होती। आपका उतावलापन महिला को बुरा भी लग सकता है। धीरे-धीरे गहराई में जाने का प्रयास करें। यदि महिला की तरफ से आपको खुश करने वाले संकेत मिल भी रहे हों तो भी आगे कदम उठाने में जल्दबाजी न करें। उतावलेपन से बनी-बनाई बात बिगड़ते देर नहीं लगती। - 8
थोड़ा उसकी भी सुनें
महिला को इंप्रेस करना है तो उसकी बातों को भी सुनिये। उसकी बातें सुनकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह आपको पसंद करने लगी है या नहीं। जिन बातों में आपकी रुचि न हो उसे भी सुनिये।pinterest - 9
तारीफ करना न भूले
महिलाओं को तारीफ बहुत पसंद है, और सबके बीच कोई महिला आपको तभी पसंद आयेगी जब वो थोड़ा हटकर हो। ऐसे में उसकी खूबसूरती और उसके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करना न भूलें। - 10
थोड़ा मस्ती भी
पहले से ही अपने मन में कोई नकारात्मक भाव न लायें। महिला से हल्के-फुल्के अंदाज में मजाक करें और उसका दिल जीतें। आपका सेंस ऑफ ह्यूमर जितना अच्छा होगा लड़कियां आपके उतने ही करीब आएंगी। इसलिए हंसी का माहौल बनाकर वातावरण को भी खुशनुमा बनाइए। इसका फायदा यह भी होगा कि आपकी जो बातें उसे पसंद नहीं आयेंगी वो मजाक में उड़ जायेंगी। - 11
सच्चे और ईमानदार बनें
अपने बारे में बढ़-चढ़कर बात न करें। हमेशा सच्चे और इमानदार बनें, महिला के सामने अधिक दिखावा करने की कोशिश न करें। क्योंकि यदि आपने झूठ बोला है तो वह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चलेगा और सच्चाई सामने आते ही वो आपसे दूर हो जायेगी। इसलिए रिश्ते की शुरूआत सच्चाई और इमानदारी से करें।
0 comments