दिमाग के साथ सुंदरता भी निखारती है ब्राह्मी
11:09:00ब्राहमी को हमेशा से मस्तिष्क को शक्ति प्रदान करने में मददगार औषधि माना जाता है। ब्राह्मी को यह नाम उसके बुद्धिवर्धक होने के गुण के कारण ही दिया गया है। ब्राह्मी एक बहुपयोगी नर्व टॉनिक है जो कमजोर स्मरण शक्ति वालों तथा दिमागी काम करने वालों के लिए विशेष लाभकारी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्राह्मी सिर्फ दिमाग के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा और बालों के लिए भी बहुत उपयोगी है। आइये ब्राह्मी के सौंदर्य लाभों से जुड़े ऐसे ही कुछ फायदों की जानकारी लेते हैं।
सुंदरता भी निखारती है ब्राह्मी
- ब्राह्मी बालों की सभी प्रकार की समस्याओं के लिए बहुत लाभदायक होती है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं, बालों का झड़ना बंद हो जाता है साथ ही नए बाल भी निकलने लगते हैं।
- यदि आपको बालों से संबंधित कोई समस्या है, तो परेशान न हों बस ब्राह्मी के पांच अंगों का यानी पंचाग का चूर्ण लेकर एक चम्मच की मात्रा में लें और कुछ ही दिन में लाभ देखें।
- ब्राह्मी स्कैल्प को पोषण देती है ब्राह्मी से बाल घुंघराले और घने होते हैं। यह सिर की त्वचा को पोषण देती है जिसकी वजह से रूसी नहीं होती है।
- ब्राह्मी में एंटीऑक्सीडेंट के रूप में बायो-केमिकल तत्व से समृद्ध होती है। इसलिए इस तेल की मालिश करने से अस्थायी या स्थायी रूप से गंजेपन को दूर किया जा सकता है।
- ब्राह्मी और दही का पैक बनाकर बालों पर लगाने से बालों का झड़ना कम हो जाता है और ब्राह्मी के तेल से नियमित मसाज करने पर बाल घने होते हैं।
- ब्राह्मी में एंटीऑक्सीडेंट की मौजूदगी के कारण यह शरीर से विषैले पदार्थ निकालती है। साथ ही नए सेल्स को बनने में भी मदद करती है। जिसकी वजह से त्वचा के रंग में निखार आता है।
- ब्राह्मी मुंहासों के लिए बहुत लाभदायक औषधि है। यह मुंहासों को रोकने में मदद करती है।
- ब्राह्मी में घाव को ठीक करने के गुण होते है। यह नयी त्वचा का निर्माण करती है जिससे घाव जल्दी ठीक हो जाता है।
इस तरह से ब्राहृमी मस्तिष्क के साथ-साथ सौंदर्य का भी टॉनिक मानी जाती है। तो देर किस बात की आज ही इस आयुर्वेदिक हर्ब को अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें।
0 comments